Kerala Corona Report Today : केरल में कोरोना के नये मामले तो कम हुए लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी बढ़ रहे...बीते 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आये, 151 लोगों की वायरस से मौत, सक्रिय मरीजों की संख्या है इतनी ?

Samachar Jagat | Tuesday, 05 Oct 2021 10:24:45 PM
Kerala Corona Report Today : In the last 24 hours, more than 9 thousand cases were reported in Kerala, 151 people died of the virus, the number of active patients is this much?

इंटरनेट डेस्क। केरल में कोरोना वायरस संक्रमण देश में सबसे तीव्र गति से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में केरल में आज मंगलवार को कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है। मंगलवार को 9 हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आये हैं। ये करीब दो महीनों बाद हुआ है जब केरल में कोरोना के केस 9 हजार से ज्याद हुए हैं। इसस पहले तक केरल में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ था। अभी भी स्थिति उतनी नहीं थमी है।

 

Kerala reports 9,735 new #COVID19 cases, 13,878 recoveries and 151 deaths today.

Active cases: 1,24,441
Death toll: 25,677

93,202 samples were tested in the past 24 hours.

— ANI (@ANI) October 5, 2021

हालांकि पहले की तुलना में नए केसों में बहुत गिरावट है। मरने वालों की संख्या में हालांकि बढ़ोतरी लगातार देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में भी केरल में कोरोना से 151 लोगों की मौत हुई है। केरल में कोरोना के कुल 9,735 नए मामले मिले हैं। केरल में कोरोना के एक्टिव मरीज एक लाख 24 हजार से ज्यादा हैं। 

केरल स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, केरल में 13,878 लोगों को एक ही दिन में रिकवर किया गया है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,24,441 है। कोरोना से अब तक केरल में मरने वालों की कुल संख्या 25,677 तक पहुंच गई है।  



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.