नोएडा। दूसरे लोगों की जमीन को अपनी बताकर धोखाधड़ी से बेचने के आरोप में एक भूमाफिया को थाना बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने एक सूचना के आधार पर खोड़ा कॉलोनी निवासी पंकज यादव को तिगरी चौराहे के पास से आज गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति ने कई लोगों की जमीन अपनी बताकर धोखाधड़ी से बेची है। उसके खिलाफ थाना बिसरख में पीडि़तों ने मामला दर्ज कराया था। (एजेंसी)