Lok Sabha : विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

Samachar Jagat | Tuesday, 19 Jul 2022 01:35:37 PM
Lok Sabha adjourned till 2 pm due to uproar by the opposition

नयी दिल्ली  |  कांग्रेस समेत विपक्ष ने ज़रूरी सामानों पर लगाए गए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और महंगाई को लेकर लोकसभा में मंगलवार को हंगामा किया जिसके कारण लोकसभ अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस समेत विपक्षी दल महंगाई के मुद्दे को लेकर सदन के बीचोंबीच आ गए। हाथों में त.ख़ातिया  लेकर नारेबाज़ी करने लगे।

लोकसभा अध्यक्ष ने हंगामे के बीच प्रश्नकाल शुरू किया लेकिन हंगामा बढèता गया जिसके कारण सदन की कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित कर दी गई।श्री बिरला ने कहा कि सदन के अंदर त.ख़ातिया  लेकर आना सही नहीं है इसलिए सदस्यों को इसका ध्यान और सदन की गरिमा का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप लोग बाहर किसान और महंगाई की बात करते हैं, लेकिन सदन में बात नहीं करते हैं यह उचित नहीं है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.