LPG : रसोई गैस की कीमत को लेकर माकपा ने केंद्र को घेरा

Samachar Jagat | Wednesday, 06 Jul 2022 03:13:15 PM
 LPG : CPI(M) surrounded the Center over the price of LPG

नयी दिल्ली |  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लोगों की आजीविका पर हमला कर रही है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने एक ट्वीट   में कहा,''लोगों की आजीविका पर मोदी सरकार के हमले बेरहम हैं।सरकार उच्च वर्ग पर कर लगाकर संसाधन जुटाएं, गरीबों को परेशान कर नहीं।''

बुधवार को 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा किया गया है, जबकि पांच किलो वाले सिलेंडर के दाम में 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के प्राइस नोटिफिकेशन के मुताबिक अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये होगी। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.