Lucknow : लखीमपुर खीरी घटना के तीन दिन बाद लखनऊ पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी प्रशासन की सख्ती पर कहा - मैं भी देश का नागरिक हूं आप मुझे क्यों नहीं जाने दे रहे ?

Samachar Jagat | Wednesday, 06 Oct 2021 05:22:02 PM
Lucknow : Former Congress President Rahul Gandhi, who reached Lucknow three days after the Lakhimpur Kheri incident, said on the strictness of the UP administration - I am also a citizen of the country, why are you not letting me go?

इंटरनेट डेस्क। यूपी में हाल ही में हुई लखीमपुर खीरी घटना के बाद आज बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमें अपनी गाड़ी में लखीमपुर खीरी जाना है लेकिन ये (पुलिस) चाहते हैं कि हम इनके साथ इनकी गाड़ी में जाए। इसका मतलब है कि ये कुछ न कुछ बदमाशी कर रहे हैं इसलिए हम लोग यहां बैठे हुए हैं। 

 

हमें अपनी गाड़ी में लखीमपुर खीरी जाना है। ये चाहते हैं कि हम इनके साथ इनकी गाड़ी में जाएं। देश का नागरिक हूं आप मुझे क्यों नहीं जाने दे रहे हैं? पहले इन्होंने कहा कि आप अपनी गाड़ी में जा सकते हैं, अब बोल रहे हैं कि आप पुलिस की गाड़ी में जाएंगे: लखनऊ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी pic.twitter.com/Y5HupY5KX0

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, राहुल गांधी ने कहा कि हमें अपनी गाड़ी में लखीमपुर खीरी जाना है। ये चाहते हैं कि हम इनके साथ इनकी गाड़ी में जाएं। देश का नागरिक हूं आप मुझे क्यों नहीं जाने दे रहे हैं? पहले इन्होंने कहा कि आप अपनी गाड़ी में जा सकते हैं, अब बोल रहे हैं कि आप पुलिस की गाड़ी में जाएंगे। 

वहीं इससे पहले वे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि ये यूपी सरकार की तरफ से कैसी अनुमति मिली है जब ये लोग मुझे जाने ही नहीं दे रहे हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.