Lucknow : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर किया जुबानी हमला, बोले - पिछली सरकारों की फितरत दंगों में थी, वे दंगाइयों को आगे बढ़ाते थे, साढ़े चार साल में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ

Samachar Jagat | Sunday, 17 Oct 2021 12:42:19 PM
Lucknow : UP CM Yogi Adityanath made a verbal attack on the previous governments, said - the nature of the previous governments was in the riots, they used to push the rioters, in four and a half years there was not a single riot in UP

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में नारा लगा था 'सबका साथ सबका विकास' उससे पहले जिन लोगों ने देश और राज्य में शासन किया था उनका नारा होता था "सबका साथ लेकिन उनके परिवार का विकास"। अपने परिवार के विकास के अलावा उन लोगों की समाज और राष्ट्र के प्रति कोई चिंता नहीं थी। 

 

2014 में नारा लगा था 'सबका साथ सबका विकास' उससे पहले जिन लोगों ने देश और राज्य में शासन किया था उनका नारा होता था "सबका साथ लेकिन उनके परिवार का विकास"। अपने परिवार के विकास के अलावा उन लोगों की समाज और राष्ट्र के प्रति कोई चिंता नहीं थी: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ, लखनऊ pic.twitter.com/5HxMVIHc4w

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अऩुसार, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब पर्व और त्योहार आते थे, जब कमाई करनी होती थी, जब आस्था का सम्मान करना होता था तब प्रदेश में कर्फ्यू लग जाता था, दंगे होते थे। पिछली सरकारों की फितरत दंगों में थी। वे दंगाइयों को आगे बढ़ाने का काम करते थे। 4.5 साल में UP में एक भी दंगा नहीं हुआ है। 

गौरतलब है कि आगामी वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अगले वर्ष सात राज्यों में चुनाव होंगे जिनमें यूपी मुख्य राज्य है। यूपी में चुनावी सरगर्मियां भी लगातार बढ़ गई हैं। सभी पार्टियों ने यूपी की ओर रुख किया हुआ है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.