Mayawati : अग्निपथ को लेकर भाजपा नेता संकीर्ण राजनीति बंद करे

Samachar Jagat | Monday, 20 Jun 2022 03:13:58 PM
Mayawati : BJP leaders should stop parochial politics regarding Agneepath

लखनऊ  |  सैन्य भर्ती योजना 'अग्निपथ’ को आपाधापी में थोपने का आरोप केन्द्र सरकार पर लगाते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को योजना को लेकर अनर्गल बयानबाजी और संकीर्ण राजनीति से बाज आना चाहिये। सुश्री मायावती ने सोमवार को  किया '' अग्निपथ नई सैन्य भर्ती स्कीम देश की सुरक्षा व फौजी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान से जुडी होने के बावजूद भाजपा नेतागण जिस प्रकार से अनाप-शनाप व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं वह घोर अनुचित।

जनता में भ्रम व सेना के लिए मुश्किलें पैदा करने वाली संकीर्ण राजनीति तुरन्त बंद हों।’’ उन्होने कहा '' देश को अचंभित करने वाली नई ’अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना, सरकार द्बारा नोटबन्दी व तालाबन्दी आदि की तरह ही, अचानक व काफी आपाधापी में थोपी जा रही है, जिससे प्रभावित होने वाले करोड़ों युवा व उनके परिवार वालों में खासा आक्रोश है। सरकार इनके प्रति भी अहंकारी रवैये से बचे।’’ 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.