Modi सरकार ने नए साल में किसानों को दी बड़ी सौगात, अब इस पर लगी मुहर

Hanuman | Thursday, 02 Jan 2025 07:35:05 AM
Modi government gave a big gift to the farmers in the new year, now it has approved it

इंटरनेट डेस्क। नए साल के मौके पर किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) खाद की खरीद के लिए 3,850 करोड़ रुपए तक के एकमुश्त विशेष पैकेज के विस्तार का ऐलान कर किसानों को बड़ी सौगात दी है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में केन्द्र सरकार की ओर से इस प्रकार का फैसला लिया गया है। 

खबरों के अनुसार, इस बैठक में मोदी सरकारी की ओर से डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी)  के लिए एकमुश्त विशेष पैकेज को जनवरी-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए मंजूरी दी गई है। किसानों को सस्ती कीमतों पर डीएपी की लगातार उपलब्धता सुनिश्चित करने के लक्ष्य से मोदी सरकारी की ओर से कदम उठाया गया है। 

 डीएपी की 50 किलो की एक बोरी का अभी किसानों को 1,350 रुपए में मिल रही है। मोदी सरकार के इस कदम से भले ही इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन आगामी समय में कीमतों में ज्यादा इजाफा भी नहीं होगा। 

डीएपी की मार्केट में लगातार उपलब्धता सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी
केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से वन टाइम स्पेशल सब्सिडी देकर ये सुनिश्चित किया जाना है कि डीएपी के दाम में अब ज्यादा बढ़ोतरी न हो। मोदी सरकार की ओर उठाए गए इस कदम से डीएपी की मार्केट में लगातार उपलब्धता सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी। आपको बता दें कि केन्द्र सरकार की ओर से किसानों के हित में कई प्रकार की योजनाओं के माध्यम से राहत दी जा रही है।

PC:  firstpost

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from jagran



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.