PM Modi : मोदी आज वाराणसी में करेंगे 43 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Samachar Jagat | Thursday, 07 Jul 2022 12:57:55 PM
Modi will inaugurate and lay foundation stones of 43 development projects in Varanasi today

वाराणसी |  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार को 1,774 करोड़ रुपये की लागत वाली 43 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मोदी आज दोपहर बाद दिल्ली से वाराणसी पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इससे काशी की विकास यात्रा को नयी गति मिलेगी। उन्होंने ट््वीट कर कहा, ''देवाधिदेव महादेव की पावन नगरी काशी में 'नए भारत के शिल्पकार’ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री

नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। वाराणसी में आज आपके द्बारा होने जा रहे लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण से उत्तर प्रदेश के चहुंमुखी विकास को नया विस्तार मिलेगा।’’एक अन्य  में उन्होंने कहा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज काशी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर आयोजित 'अखिल भारतीय शिक्षा समागम’ व एलटी कॉलेज स्थित 'अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई’ का उद्घाटन करेंगे। वहीं, काशी वासियों को 1,774 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने भी वाराणसी के लिये दिल्ली से रवाना होने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। मोदी ने ट््वीट कर कहा, ''वाराणसी में तमाम कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिये रवाना हो रहा हूं। काशी वासियों के बीच रहने का अलग ही आनंददायक अनुभव होता है। दोपहर बाद दो बजे अक्षयपात्र मिड डे मील किचिन का शुभारंभ होगा। इसकी क्षमता एक लाख बच्चों के लिये भोजन बनाने की है, जिससे बहुत से छात्र लाभान्वित होंगे।’’ 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.