MP Budget Session : मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से

Samachar Jagat | Monday, 27 Feb 2023 11:06:20 AM
MP Budget Session : madhya pradesh vis budget session

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ होगा, जो 27 मार्च तक प्रस्तावित है। राज्य का वार्षिक बजट एक मार्च को पेश किया जाएगा। बजट सत्र के दौरान कुल 11 बैठकें प्रस्तावित हैं और राज्य सरकार का वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक बजट एक मार्च को पेश होगा। बजट पेश होने के एक दिन पहले यानी 28 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के अनुसार बजट सत्र के लिए अब तक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की 154 सूचनाएं प्राप्त हुयी हैं। इसके अलावा स्थगन प्रस्ताव की तीन, शून्यकाल की 24, अशासकीय संकल्प 31, ऑनलाइन प्रश्न एक हजार 870और ऑफलाइन प्रश्न एक हजार 834 प्राप्त हुए हैं। गौतम ने बताया कि विधानसभा के 79 सदस्यों ने डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग करते हुए एक हजार 870 ऑनलाइन प्रश्न किए हैं। इसके अलावा ऑफलाइन सवाल एक हजार 834 हैं।

इनमें से एक हजार 849 तारांकित और एक हजार 855 अतारांकित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2016 में ऑनलाइन प्रश्न की सुविधा प्रारंभ होने के उपरांत पहली बार ऑनलाइन प्रश्न की संख्या ऑफलाइन प्रश्न से ज्यादा हैं और यह प्रसन्नता की बात है। इस बीच मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की तैयारी की है। विधानसभा सत्र के मद्देनजर भोपाल में विधानसभा भवन के आसपास के इलाकों में जिला प्रशासन ने ऐहतियातन निषेधाज्ञा लागू की है। इन इलाकों में धरना प्रदर्शन नहीं हो सकेंगे। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.