बुलडोजर एक्शन पर अब Mayawati ने बोल दी है ये बड़ी बात

Samachar Jagat | Tuesday, 03 Sep 2024 02:29:31 PM
Now Mayawati has said this big thing on bulldozer action

इंटरनेट डेस्क। देश के शीर्ष न्यायालय की ओर से बुलडोजर एक्शन पर की गई टिप्पणी को लेकर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने अब इस संबंध में ट्वीट किया कि देश में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कानून के तहत होनी चाहिए तथा इनके अपराध की सजा उनके परिवार व नजदीकी लोगों को नहीं मिलनी चाहिए।

यह सब हमारी पार्टी की रही सरकार ने ’कानून द्वारा कानून का राज’ (Rule of Law By Law) स्थापित करके भी दिखाया है।
बुलडोजर का भी इस्तेमाल अब मा. सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के मुताबिक ही होना चाहिए। हालांकि उचित तो यही होगा कि इसका इस्तेमाल करने की जरूरत ही ना पड़े क्योंकि आपराधिक तत्वों को सख्त कानूनों के तहत भी निपटा जा सकता है। 

जबकि आपराधिक तत्वों के परिवार व नजदीकियों पर बुलडोजर का इस्तेमाल करने की बजाय सम्बन्धित अधिकारियों पर ही कठोर कार्यवाही होनी चाहिये, जो ऐसे तत्वों से मिलकर, पीडि़तों को सही न्याय नहीं देते हैं। सभी सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें। 

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.