एनआरईएल नवीकरणीय ऊर्ज़ा परियोजना के लिए वैश्विक निविदा जारी करेगी

Samachar Jagat | Thursday, 30 Dec 2021 02:40:07 PM
NREL to float global tender for renewable energy project

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी लि. की नवीकरणीय ऊर्ज़ा क्षेत्र की इकाई 'एनटीपीसी रिन्यूवेबल एनर्जी लिमिटेड (एनआरईएल)’ 3 गीगावॉट की नवीकरणीय ऊर्ज़ा परियोजना के लिए फरवरी 20 22 तक वैश्विक निविदा जारी करेगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा’ को बताया, ''एनआरईएल ने अगले दो महीनों में 3 गीगावॉट की नवीकरण ऊर्ज़ा परियोजना के प्रस्ताव के अनुरोध (आरएफपी) के लिए वैश्विक निविदा जारी करने का फैसला किया है। परियोजना में करीब 15,000  करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी।’’

भारत के 20 22 तक 175 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्ज़ा के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के लिहाज से यह कदम महत्वपूर्ण है।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) की रिपोर्ट के अनुसार 30  नवंबर 2022 तक भारत की नवीकरण ऊर्ज़ा क्षमता (बड़े जलविद्युत संयंत्रों को छोड़कर) 104 गीगावॉट है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.