इंटरनेट डेस्क। भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही है। अब देश में ये संख्या 56 हजार के पार पहुंच चुकी है। भारत में कोरोना वायरस 56,342 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। जबकि इस वायरस के कारण देश में 1,886 लोगों की मौत हो चुकी है।

लॉकडाउन के तीसरे चरण में पहली बार पीएम मोदी ने किया संबोधित, बोल दी ये बड़ी बात
केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में सशर्त छूट दिए जाने के बाद तो ज्यादा संख्या में संक्रमित व्यक्ति सामने आ रहे हैं। भारत में पिछले तीन दिनों में दस हजार से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
अब मोदी सरकार शुरू करने जा रही है ये मिशन, इन लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

अभी तक देश के चार राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण सर्वाधिक मौतें हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 38 लाख के पार पहुंच चुकी है। जबकि 2,67,087 लोगों की जान ये वायरस ले चुका है।