लखीमपुर खीरी घटना को लेकर देशभर में किसानों के समर्थन में उतरा विपक्ष, प्रिंयका गांधी और अखिलेश यादव को हिरासत में लिया गया, यूपी के सीएम ने मृतक किसानों को 45-45 लाख और सरकारी नौकरी की घोषणा की

Samachar Jagat | Monday, 04 Oct 2021 01:30:06 PM
Opposition came out in support of farmers across the country over Lakhimpur Kheri incident, Priyanka Gandhi and Akhilesh Yadav were detained, UP CM announced 45-45 lakh and government jobs to the deceased farmers

इंटरनेट डेस्क। यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत की घटना से राज्य ही नहीं देशभर में इस हादसे को लेकर राजनीति तेज हो गई है। यूपी कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी को मामले में ज्यादा दखल देने के आरोप में आखिरकार सीतापुर ने हरगांव में उन्हें सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया। वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिंसाग्रस्त घटना का दौरा करने से पहले ही रोक लिया गया। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी 8 मृतक किसानों को 45-45 लाख रुपये का सरकारी मुआवजा और परिवार में से एक व्यक्ति को सरकार नौकरी देने की घोषणा की है। वहीं यूपी के सीएम ने घटना की न्यायिक जांच के भी आदेश दिये हैं। 

 

Latest visuals from Tikunia area of Lakhimpur Kheri where 8 people, including 4 farmers, died in clashes yesterday pic.twitter.com/oPFYEFWOSW

— ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2021

इससे पहले सपा मुखिया अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद अखिलेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अखिलेश यादव को हिरासत में लेने की घटना के बाद सपा के सैकड़ों समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक और धक्कामुक्की हुई। गुस्साए समर्थकों ने एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस हिरासत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  उपवास पर बैठ गईं हैं।  उन्होंने कहा कि जब तक किसानों के परिवारों व अन्य किसानों से नहीं मिलूंगी, अन्न ग्रहण नही करूंगी। वहीं अम्बेडकरनगर में लखीमपुरखीरी घटना के विरोध में सड़क पर उतरे सपाइयों ने जगहृ-जगह धरना प्रदर्शन किया। 

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को लेकर आपात बैठक बुलाई है।  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और आला अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.