जम्मू. पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास शनिवार तडक़े की गयी गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यहां बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के शनिवार तडक़े राजौरी सेक्टर के पास नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इसी दौरान सिपाही रोहिन कुमार गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मौत हो गयी।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सिपाही रोहिन कुमार एक बहादुर और अत्यधिक समर्पित जवान थे। (एजेंसी)