Patna : 17 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए बिहार के दो मजदूरों के शव पटना पहुंचे, डिप्टी सीएम तारकिशोर यादव बोले - यहां हिंदू-मुस्लिम वाली बात नहीं बल्कि इंसानियत पहले है

Samachar Jagat | Tuesday, 19 Oct 2021 08:51:56 PM
Patna  : On October 17, the bodies of two Bihar laborers killed by terrorists in Jammu and Kashmir's Kulgam reached Patna, Deputy CM Tarkishore Yadav said - not Hindu-Muslim talk here but humanity is first

इंटरनेट डेस्क। कश्मीर घाटी में गैर कश्मीरियों के खिलाफ आतंकियों द्वारा लगातार हमले किये जा रहे हैं। जम्मू में जहां दो शिक्षकों को स्कूल में ही आतंकियों ने गोलियों से भून डाला जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दो दिनों के अंतराल के बाद ही बिहार के दो रेहडीवालों की भी हत्या के बाद गैर कश्मीरियों में खौफ पसरा हुआ है। कई लोग पलायन कर चुके हैं वहीं कई जल्द से जल्द अपना घर छोड़कर अन्यत्र शरण लेने पर मजबूर हैं। 

17 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए बिहार के दो मूल निवासियों के शव आज पटना पहुंचे। दोनों के शव जैसे ही पटना पहुंचे वहां मातम छा गया। कई लोगों ने दोनों को श्रद्धांजलि दी वहीं पटना में आतंकियों के खिलाफ मारे गए दोनों के शवों का आज अंतिम संस्कार किया गया। 

 

Bodies of two Bihar natives, who were killed by terrorists in J&K's Kulgam on Oct 17, arrived in Patna today.

"It's not a matter of Hindu or Muslim. They (terrorists) just want to spread fear in the region," says Bihar's Dy CM Tarkishore Prasad, at Patna airport pic.twitter.com/xpsllRUDL5

— ANI (@ANI) October 19, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, पटना हवाई अड्डे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी बिहार के दोनों लोगों के शवों को लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यह हिंदू या मुस्लिम की बात नहीं है। यहां इंसानियत पहले है और हमें उस इंसानियत को ही बचाना होगा। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.