Pm Modi In Kushinagar : पीएम मोदी पहुंचे यूपी के कुशीनगर एयरपोर्ट, जल्द कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को देश को करेंगे समर्पित, कई विकास परियोजनाओं का भी करेंगे शिलान्यास

Samachar Jagat | Wednesday, 20 Oct 2021 10:22:43 AM
PM Modi In Kushinagar: PM Modi arrives at Kushinagar Airport in UP, will soon dedicate Kushinagar International Airport to the country, will also lay foundation stones for many development projects

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नया एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही अब यहां से लोग देश-विदेश की हवाई सैर कर पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुधवार को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के मद्देनज़र कुशीनगर में तैयारियां चल रही हैं। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम के दौरे की सारी तैयारियों का जिम्मा स्वयं ले रखा है। इसी बीच पीएम मोदी भी कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। जल्द ही वे उद्घाटन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 

 

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के मद्देनज़र कुशीनगर में तैयारियां चल रही हैं। pic.twitter.com/hli7cQzMHP

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, बताया जाता है कि कुशीनगर में बौद्ध तीर्थस्थलों को दुनियाभर से जोड़ने की कोशिश के तहत यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट की शुरुआत की गई है। पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के अपने दौरे में कुशीनगर एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

पीएम मोदी कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर में ‘अभिधम्म दिवस’ पर एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। साथ ही कुशीनगर में पीएम मोदी द्वारा एक जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। जनसभा को विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव प्रचार के हिस्से के तहत देखा जा रहा है।  



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.