Pm Modi In Rishikesh : उत्तराखंड में पीएम मोदी ने एम्स ऋषिकेश में आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कर देश को समर्पित किया, पीएम मोदी बोले - सीएम तक तो ठीक था लेकिन देश के प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने की कल्पना मैंने कभी नहीं की थी 

Samachar Jagat | Thursday, 07 Oct 2021 12:40:25 PM
Pm Modi In Rishikesh : In Uttarakhand, PM Modi dedicated to the nation by inaugurating the oxygen plant at AIIMS Rishikesh, PM Modi said – it was fine till CM but I never imagined reaching the post of Prime Minister of the country

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स ऋषिकेश से 35 राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित किए। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज से 20 वर्ष पूर्व गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मुझे नई जिम्मेदारी मिली थी। सरकार के मुखिया के तौर पर पहले मुख्यमंत्री और फिर देश के लोगों के आशीर्वाद से देश के प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने की कल्पना मैंने कभी नहीं की थी। 

 

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स ऋषिकेश से 35 राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित किए। pic.twitter.com/1uHT9hc1UP

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा कि 100 साल के इस सबसे बड़े संकट का सामना हम भारतीय जिस बहादुरी से कर रहे हैं, उसे दुनिया बारीकी से देख रही है। कोरोना से लड़ाई के लिए इतने कम समय में भारत ने जो सुविधाएं तैयार कीं, वो हमारे देश के सामर्थ्य को दिखाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है कि कोरोना वैक्सीन की 93 करोड़ डोज़ लगाई जा चुकी है। बहुत जल्द हम 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएंगे। वहीं चारधाम यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि चारधाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड पर तेज़ी से काम चल रहा है, चारधाम परियोजना देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ी सुविधा तो बना ही रही है, साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं के चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों को भी आपस में जोड़ रही है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.