प्रधानमंत्री मोदी को केवीआईसी विवाद पर अपनी चुप्पी तोडऩी चाहिए : अहमद पटेल

Samachar Jagat | Monday, 16 Jan 2017 12:06:08 AM
PM Modi should break his silence on KYC dispute says Ahmed Patel

अहमदाबाद। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केवीआईसी कैलेंडर और डायरी पर अपनी तस्वीर को लेकर विवाद पर ‘‘अपनी चुप्पी तोडऩी’’ चाहिए नहीं तो लोग यह ‘‘सोचेंगे’’ कि ऐसा उनकी सहमति से किया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी सचिव पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस विवाद के बारे में कुछ बोलना चाहिए। यदि वह कुछ नहीं कहेंगे, तो इससे यह समझा जाएगा कि केवीआईसी ऐसा प्रधानमंत्री की सहमति से किया गया है।

सूरत में एक कार्यक्रम के इतर पटेल ने हरियाणा के मंत्ऱ्ाी अनिल विज को उनके उस विवादास्पद बयान के लिए आड़े हाथ लिया जिसमें उन्होंने कहा था कि गांधी की तस्वीर से खादी को कोई फायदा नहीं हुआ और उससे मुद्रा का अवमूल्यन हुआ।’’ पटेल ने कहा कि ‘‘यह राष्ट्रपिता का एक अपमान है।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.