पीएम मोदी आज 51 हजार से अधिक युवाओं को देंगे ये बड़ी सौगात

Hanuman | Saturday, 12 Jul 2025 09:35:02 AM
PM Modi will now give this big gift to more than 51 thousand youth today

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश के 51 हजार से अधिक युवाओं को को बड़ी सौगात देने वाले हैं। बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी आज 16वें रोजगार मेले में वीसी के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अवसर पर नवनियुक्त कर्मचारियों को संबोधित भी करेंगे। आपको बात दे कि देश भर में रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक भर्ती पत्र दिए जा चुके हैं।

रोजगार मेले देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। पीएम मोदी द्वारा विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।  युवाओं को रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजग़ार मंत्रालय और अन्य विभागों तथा मंत्रालयों में नौकरी करने का मौका मिलेगा।

PC: moneycontrol.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.