PM Narendra Modi ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया के लोगों को दी बधाई

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Jun 2022 09:16:41 AM
PM Narendra Modi greets the people of the world on International Yoga Day

मैसूरु (कर्नाटक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार को दुनिया भर के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्री मोदी ने ट्विट्स की श्रृंखला में कहा,''अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हमने इस बार 'गार्डियन रिग ऑफ योग’ का ऐसा ही अभिनव प्रयोग पूरे विश्व भर में हो रहा है।’’ उन्होंने कहा,''दुनिया के अलग-अलग देशों में सूर्योदय के साथ, सूर्य की गति के साथ, लोग योग कर रहे हैं।’’


श्री मोदी ने कहा,''दुनिया के लोगों के लिए योग आज जीवन का हिस्सा नहीं, बल्कि योग अब जीवन का रास्ता बन रहा है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा,''भारत में हम इस बार योग दिवस हम एक ऐसे समय पर मना रहे हैं जब देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष का पर्व मना रहा है, अमृत महोत्सव मना रहा है।’’ श्री मोदी ने कहा,''योग दिवस की ये व्यापकता, ये स्वीकार्यता भारत की उस अमृत भावना की स्वीकार्यता है जिसने भारत के स्वतन्त्रता संग्राम को ऊर्जा दी थी।’’ गौरतलब है कि कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर आये प्रधानमंत्री ने मैसूरु में योग दिवस में भाग लिया। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.