PM नरेन्द्र मोदी ने अब बजट को लेेकर दिया ये बड़ा बयान

Hanuman | Tuesday, 04 Mar 2025 04:24:02 PM
Prime Minister Narendra Modi has now given this big statement regarding the budget

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगले वित्त वर्ष के आम बजट को अपेक्षाओं से अधिक डिलीवरी वाला करार दिया है। पीएम मोदी ने आज बजट के बाद की वेबिनार शृंखला की दूसरी कड़ी में लघु एवं मझौल उद्योग विनिर्माण निर्यात और परमाणु ऊर्जा मिशन जैसे विषयों पर चर्चा के दौरान ये बात कही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कई सेक्टर्स ऐसे हैं, जहां विशेषज्ञों ने भी जितनी अपेक्षाएं की थीं, उससे अधिक कदम सरकार ने उठाए हैं।

पीएम मोदी ने इस दौरान विनिर्माण और निर्यात पर इस बजट वेबिनार को हर दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण करार देते हुए बोल दिया कि ये बजट, हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट था। इस बजट की सबसे खास बात रही, अपेक्षाओं से अधिक डिलीवरी। 

हमने आत्मनिर्भर भारत के विजन को आगे बढ़ाया
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान आगे कहा कि हमने आत्मनिर्भर भारत के विजन को आगे बढ़ाया और सुधारों की अपनी गति को और तेज किया।

हमारे प्रयासों से अर्थव्यवस्था पर कोविड का प्रभाव कम हुआ
तीसरी बाद देश के पीएम बने नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि हमारे प्रयासों से अर्थव्यवस्था पर कोविड का प्रभाव कम हुआ, इससे भारत को तेज गति से बढऩे वाली अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि आज 14 सेक्टर्स को उत्पादकता लिंक्ड प्रोत्साहन योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत 7.5 करोड़ इकाइयों को स्वीकृति दी गई है। मोदी ने कहा कि इसमें 1.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक  का निवेश आया है। 

PC: firstpost
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.