Pune : बेटियों के घर आयकर विभाग की छापेमारी की घटना के बाद आज पुणे में एनसीपी चीफ ने बीजेपी पर लगाए आरोप, सीबीआई, ईडी, आईटी, एनसीबी जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही केंद्र में बैठी भाजपा सरकार

Samachar Jagat | Saturday, 16 Oct 2021 05:34:52 PM
Pune : After the incident of Income Tax Department's raid on daughters' house, NCP Chief in Pune today accused BJP, BJP government sitting at the center misusing investigative agencies like CBI, ED, IT, NCB

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के चीफ शरद पवार आज पुणे के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने बीएसएफ के संचालन क्षेत्राधिकार के विस्तार पर मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं इसके बारे में उनके विचार जानने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से जल्द मुलाकात करूंगा। पवार ने कहा कि सीबीआई, ईडी, आईटी, एनसीबी जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। केंद्र गैर-भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। महाराष्ट्र की सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी और फिर सत्ता में आएगी। 

 

Investigation agencies like CBI, ED, IT, NCB are being misused. Centre is trying to destabilize non-BJP governed states. Maharashtra's govt will complete its 5 years term & will come in power again: NCP leader Sharad Pawar in Pune pic.twitter.com/WHmypzkS3w

— ANI (@ANI) October 16, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, महाराष्ट्र में सत्ता में शामिल एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने पुणे में मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्षी नेताओं के घर ही ईडी और आयकर विभाग की छामेपारी लगातार हो रही है। भारतीय जनता पार्टी इन केंद्रीय संस्थाओं का गलत तरीके से उपयोग कर रही है। 

गौरतलब है कि हाल ही में महाराष्ट्र में शरद पवार की दोनों बेटियों के घर भी आयकर विभाग की रेड पड़ी थी। इसके बाद डिप्टी सीएम और शरद पवार के बेटे अजीत पवार भी आयकर विभाग के रडार पर थे। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.