Punjab : तीनों काले कानूनों को रद्द करने के फैसले को पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया एक नया अध्याय, बोले - जीत का सारा श्रेय संयुक्त किसान मोर्चा के सत्याग्रह को

Samachar Jagat | Friday, 19 Nov 2021 03:17:15 PM
Punjab :  Punjab Congress Chief Navjot Singh Sidhu told the decision to repeal all three black laws, said that all the credit for the victory goes to the Satyagraha of the United Kisan Morcha.

इंटरनेट डेस्क। तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद आज शुक्रवार को दिनभर काले कानून वाला अध्याय सुर्खियों में रहा। एक तरफ जहां सत्ताधारी पार्टी ने इसे किसानों को मोदी सरकार का तोहफा बताया वहीं विपक्षी पार्टियों ने किसानों के संघर्ष को सलाम करते हुए इसे अत्याचारी सरकार के खिलाफ अन्नदाता की जीत बताई। पंजाब कांग्रेस के मुखिया और पूर्व सीएम नवजोत सिंह सिद्धू ने आज शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक नया अध्याय शुरू होने वाला है इस जीत का श्रेय कोई भी लेने की कोशिश न करें क्योंकि इस जीत का सारा श्रेय संयुक्त किसान मोर्चा के सत्याग्रह को जाता है। उन्हें बहुत बदनाम करने की कोशिश की गई लेकिन वो डटे रहे। 

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, इससे पहले, पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने आज प्रकाश पर्व (गुरू नानक देव जयंती) के अवसर पर सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा में अरदास की। इस दौरान उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को रदद् करने के फैसले को किसानों की जीत बताया। 

गौरतलब है कि इससे पहले, पीएम मोदी के फैसले पर राजस्थान में कांग्रेस के सीएम अशोक गहलोत ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गहलोत ने कहा कि यह किसानों की बहुत बड़ी जीत है। मैं किसानों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उनके संघर्ष को सलाम करता हूं। सरकार ने यह फ़ैसला उत्तर प्रदेश चुनाव को ध्यान में रखते हुए लिया है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.