Punjab : पंजाब के नायब सूबेदार शहीद जसविंदर सिंह की पार्थिव देह कपूरथला के माना तलवंडी गांव पहुंची, आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, 11 अक्टूबर को आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए थे एक जेसीओ और चार जवान

Samachar Jagat | Wednesday, 13 Oct 2021 11:28:48 AM
Punjab : The body of Naib Subedar Shaheed Jaswinder Singh of Punjab reached Mana Talwandi village of Kapurthala, today the funeral will be held with full military honors, a JCO and four jawans were martyred in a terrorist encounter on October 11

इंटरनेट डेस्क। कश्मीर में आतंकी वारदात लगातार बढ़ रही है। 11 अक्टूबर को आतंकी मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। इससे पहले आतंकियों ने कश्मीर में स्कूल में घुसकर दो सिख शिक्षकों की हत्या कर दी थी। कश्मीर में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। वहीं आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की पार्थिव देह उनके गांव पहुंच चुकी है। पंजाब के नायब सूबेदार जसविंदर सिंह का पार्थिव शरीर कपूरथला जिले के माना तलवंडी गांव में उनके आवास पर लाया गया। जहां आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं चार अन्य जवानों की पार्थिव देह भी उनके गांव पहुंची। 

 

Punjab: The mortal remains of Naib Subedar Jaswinder Singh brought to his residence in Mana Talwandi village of Kapurthala district

He lost his life during a counter-terror operation in Poonch sector in J&K on Oct 11th. One JCO & 4 soldiers had lost their lives in the operation. pic.twitter.com/bnVC5TBFDt

— ANI (@ANI) October 13, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, 11 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान उनकी जान चली गई। ऑपरेशन में एक जेसीओ और 4 जवानों की जान चली गई थी।

गौरतलब है कि कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी घटनाओं में तेजी के साथ इजाफा हुआ है। कश्मीर में हिंदू लोगों को आतंकी निशाने पर रख रहे हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.