बुधवार को राफेल लड़ाकू विमानों ने भारत में सुरक्षित लेडिंग की ये राफेल लड़ाकू विमान हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर उतरे |
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन विमानों की लेडिंग का एक वीडियो शेयर किया है इसके अलावा पीएम मोदी ने एक संस्कृत में ट्वीट भी किया है पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा राष्ट्ररक्षाणं पुण्यं, राष्ट्ररक्षाणं व्रतम्, राष्ट्ररक्षाणं यज्ञो, दृष्टो ज्ञान च धर्म च। नभ: स्पृशं दीप्तम् ... स्वागतम्!
वही गृह मंत्री अमित शाह ने भी राफेला विमान का वीडियो शेयर करते हुए लिखागति से लेकर तारों की क्षमताओं तक, राफेल आगे है! मुझे यकीन है कि ये विश्व स्तरीय फाइटर जेट एक गेम चेंजर साबित होगा। PSM @narendramodi जी, डीएम @rajnathsingh जी, भारतीय वायु सेना और पूरे देश को बधाई देते हुए #RafaleInIndia