इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस के हालात और इसके टीके पर चर्चा करने के लिए आज केन्द्र सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक से पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इसमें पीएम नरेंद्र मोदी स्पष्ट करेंगे कि प्रत्येक भारतीय को कोरोना टीका मुफ्त में कब तक लगाया जाएगा।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस संबंध में ट्वीट किया कि हमें आशा है कि आज सर्वदलीय बैठक में पीएम ये स्पष्ट करेंगे कि हर भारतीय को मुफ्त कोरोना वैक्सीन कब तक दी जाएगी। सर्वदलीय बैठक आज वीडिया कॉफ्रेंस के माध्यम से की जाएगी।

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 95 लाख के पार पहुंच चुकी है। संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा बढऩा देश के लिए चिंता की बात है।