Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा ने अमित शाह के बाद मदन राठौड़ से की मुलाकात, फिर एसआई भर्ती रद्द करने...

Hanuman | Monday, 06 Jan 2025 09:16:12 AM
Rajasthan: After Amit Shah, Kirodi Lal Meena met Madan Rathore

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार एसआई भर्ती को लेकर कांग्रेस और खुद के ही मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निशाने पर बनी हुई है। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कई बार इस भर्ती को रद्द करने की मांग कर चुके हैं।

हालांकि, रविवार को किरोड़ी लाल मीणा का एसआई भर्ती रद्द करने को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर कुछ अलग ही रुख देखने को मिला। खबरों के अनुसार, इस सवाल के पूछे जाने पर किरोड़ी लाल मीणा ने अपने मुंह पर अंगुली रख ली। उन्होंने इस भर्ती सहित कई मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से मना कर दिया। इसी कारण भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। 

आपको बता दें कि भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद  प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मिलने गए थे। यहां से लौटने के बाद उनसे एसआई भर्ती रद्द करने को लेकर सवाल किया है तो मीणा ने मुंह पर अंगूली रख ली और किसी भी मुद्दे पर बोलने से मना कर दिया। इस दौरान उन्होंने केवल ये ही बताया कि मैं प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मिला हूं, संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई है। 

मदन राठौड़ ने कही  ये बात
किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात को लेकर मदन राठौड़ ने भी अपना बयान दिया  है। उन्होंने इस दौरान बोल किदया कि किरोड़ी लाल मीणा हमारी पार्टी के सदस्य हैं, मंत्री हैं. कई मुद्दों पर उनकी अपनी राय है। 

PC: zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.