- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। खबरों के अनुसार, सीएम ने आज पीएम मोदी को राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर तैयार किए गए रिपोर्ट कार्ड और राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत फीडबैक दिया। वहीं सत्ता और संगठन के बीच तालमेल और आगामी रणनीति पर भी सीएम ने मोदी से चर्चा की।
इस दौरान भजनलाल ने पीएम मोदी को प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। वहीं पेट्रोलियम रिफाइनरी प्रोजेक्ट के जल्द शुभारंभ के लिए भी पीएम मोदी से विशेष आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने पीएम मोदी से फीडबैक और केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा के बाद कल कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठकें बुलाई गई हैं। इसी के तहत बुधवार दोपहर 3 बजे कैबिनेट और 4 बजे मंत्रिपरिषद होगी। सीएम की पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें