Rajasthan: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भजनलाल सरकार ने सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं को दे दी है ये छूट

Hanuman | Monday, 19 May 2025 03:58:24 PM
Rajasthan: After the success of Operation Sindoor, Bhajanlal government has given this exemption to soldiers, Gaurav Senani and Veeranganas

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के जवाब में भारतीय सेनाओं की ओर ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के खिलाफ गई सफल कार्रवाई के बाद राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश सरकार ने अब सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं को एक छूट दी है। 

खबरों के अनुसार, राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरटीडीसी) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने सभी होटलों और गेस्ट हाउस में इनके लिए विशेष छूट का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी आज राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि देश के वीर जवानों और उनके परिवारजनों को विशेष छूट।

आरटीडीसी के सभी होटल्स एवं गेस्ट हाउस में ठहरने पर सेवारत सैनिकों एवं गौरव सेनानियों को 25 प्रतिशत तथा वीरांगनाओं को 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से ये सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं के लिए किसी बड़े तोहफे सक कम नहीं है। 

PC: dipr.rajasthan 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.