- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार इस बार 56 हजार वरिष्ठजनों को फ्री में तीर्थ यात्रा कराएगी। इसी के तहत वरिष्ठजन नागरिक तीर्थयात्री योजना-2025 के लिए देवस्थान विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने देवस्थान विभाग की वेबसाइट https://devasthan.rajasthan.gov.in पर बटन दबाकर इस ऑनलाइन प्रक्रिया के पोर्टल का शुभारंभ किया।
जोराराम कुमावत ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा की मंशानुसार इस बार 50 हजार वरिष्ठजनों को एसी ट्रेन और 6 हजार यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी। ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त-2025 तक किया जा सकेगा।
इन लोगों को यात्रा करने का मिलेगा मौका
60 वर्ष से अधिक आयु के आवेदकों को यात्रा करने का मौका दिया जाएगा। ये सुविधा केवल राजस्थान के निवासियों को ही मिलेगी। आवेदक का जन्म एक अप्रेल-1966 से पूर्व होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक आयकरदाता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे यात्री जिनका चयन विगत वर्षों में हो गया और वे स्वेच्छा से यात्रा पर नहीं गए, उन्हें इस बार शामिल नहीं किया जाएगा।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें