Rajasthan: अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कल से भजनलाल सरकार कर रही है ऐसा, लोगों के कई काम होंगे पूरे

Hanuman | Monday, 23 Jun 2025 07:44:14 AM
Rajasthan: Bhajanlal government is doing this from tomorrow to make the benefits of schemes reach the last person, many works of the people will be completed

जयपुर। प्रदेश की भजनलाल सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी के तहत सरकार की ओर से 24 जून से 9 जुलाई तक प्रदेशभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में कहा कि इसके तहत जरूरतमंद व्यक्ति को महत्वपूर्ण विभागों की योजनाओं एवं आवश्यक कार्यों के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।

इस पखवाड़े में राजस्व मामलों के तहत लम्बित पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान और नामान्तरण प्रकरणों का निस्तारण सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे।  वहीं, ग्रामीण विकास विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना में बीपीएल परिवारों को विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। पंचायती राज विभाग द्वारा स्वामित्व पट्टों का वितरण एवं वर्षा जल संरक्षण हेतु जलग्रहण संरचनाओं की मरम्मत संबंधी कार्य करवाए जाएंगे।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली के झूलते तार एवं विद्युत पोल की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। पीएचईडी द्वारा आमजन को लंबित जल कनेक्शन जारी किए जाएंगे। कृषि विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत ड्रिप, मिनी एवं फव्वारा इत्यादि की स्वीकृतियां जारी की जाएंगी और मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण भी किया जाएगा। 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा
वहीं खाद्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लम्बित प्रकरणों का निस्तारण, नवीन पात्र परिवारों व सदस्यों की आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी संबंधी कार्य किए जाएंगे।  आपको बता दें कि भजनलाल सरकार की ओर से  पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़े के तहत प्रत्येक तहसील में प्रतिदिन 2 से 3 शिविर आयोजित किए जाएंगे। 

PC:  dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.