- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक फिर से केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को पत्र लिखा है। अब उन्होंने पूर्वी राजस्थान के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले डीग-कुम्हेर-भरतपुर क्षेत्र में पर्यटन विकास हेतु 250 करोड़ रुपए की परियोजना को स्वदेश दर्शन योजना 2.0 में शामिल करने के संबंध में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को पत्र लिखा है।
सीएम भजनलाल ने इस संबंध में जानकारी है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि डीग-कुम्हेर-भरतपुर बृज संस्कृति का लोकप्रिय क्षेत्र है। यहां के किले, महल, जल-कुण्ड, स्मारक एवं मंदिरों आदि का एकीकृत पर्यटन सर्किट विकसित किए जाने से बृज लोककला व संस्कृति का संरक्षण होगा।
इससे पूर्वी राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान में पर्यटन को बढ़ाने के लिए अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें