- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने वर्ष 2047 तक विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और बड़ा निर्णय लिया है। अब प्रदेश सरकार ने राजधानी जयपुर में 11 व 12 दिसम्बर को राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव-2025 आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिससे प्रदेश की राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर निवेश साझेदारी को और मजबूत करेगी।
मुख्यमंत्री मंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को सीएम निवास पर राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव-2025 की कार्ययोजना के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
बैठक में सीएम भजनलाला ने कहा कि कॉन्क्लेव में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के दौरान हुए एमओयू की क्रियान्विति से प्रदेश के औद्योगिक एवं आर्थिक परिदृश्य में आए बदलावों के बारे में निवेशकों को विस्तृत जानकारी दी जाएगी। कान्क्लेव में सिटी टू सिटी, स्टेट टू स्टेट और इन्डस्ट्री टू इन्डस्ट्री के आधार पर राजस्थान एवं अन्य राज्यों तथा देशों के मध्य निवेश साझेदारी विकसित की जाए, जिससे प्रदेश के विकास को नए आयाम मिले।
निवेश योग्य परियोजनाओं की रूपरेखा पर प्रभावी रूप से किया जाएगा कार्य
सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि यह कॉन्क्लेव निवेश की नई संभावनाओं के अवसर तलाशने और उन पर कार्य करने की विशेष रणनीति के अन्तर्गत मील का पत्थर साबित होगी। इस दौरान निवेश योग्य परियोजनाओं की रूपरेखा पर प्रभावी रूप से कार्य किया जाएगा। सीएम भजनलाल ने कहा कि कॉन्क्लेव का प्रमुख लक्ष्य राइजिंग राजस्थान समिट के तहत हस्ताक्षरित हुए एमओयू की प्रगति का विवरण पेश करने के साथ ही, वर्ष 2026 के प्रस्तावित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर हमारे विजन को प्रस्तुत करना है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें