- SHARE
-
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी के प्रभारी और राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री और मशहूर अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह को लेकर दिए बयान के लिए भाजपा से माफी मांगने की मांग की है।
खबरों के अनुसार, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर राधा मोहन दास अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए विवादित बयान दिया था। उन्होंने इस दौरान कहा था कि देश में कंप्यूटर लाने का श्रेय पूर्व पीएम राजीव गांधी को है, लेकिन यह भी हकीकत है कि उनकी कांग्रेस पार्टी देश में सिर्फ कंप्यूटर ही नहीं लाई, बल्कि मनमोहन सिंह के तौर पर देश को रोबोट वाला प्रधानमंत्री भी दिया।
राधा मोहन दास अग्रवाल के इस बयान को लेकेर अशोक गहलोत ने पलटवार किया है। उन्होंने बोल दिया कि राधा मोहन दास अग्रवाल हमेशा सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं।
अशोक गहलोत ने सांसद अग्रवाल को लेकर आगे कहा कि वह दिल्ली से तय करके निकलते हैं कि राजस्थान में जाकर ऐसा क्या विवादित बोला जाए जिसकी वजह से उन्हें मीडिया में जगह मिल सके। रोबोट वाला बयान देकर भाजपा ने एक काबिल पीएम और अर्थशास्त्री का अपमान करने का काम किया है। इसके लिए भाजपा को देश से माफी मांगनी चाहिए।
PC:theweek, aajtak, swarajyamag
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें