Rajasthan Gehlot Surya : लालू का जंगल राज सुना लेकिन गहलोत का जंगलराज वास्तविक रुप में देख रहे हैं-तेजस्वी सूर्या

Samachar Jagat | Wednesday, 13 Apr 2022 02:04:49 PM
Rajasthan Gehlot Surya : Heard Lalu's jungle raj but watching Gehlot's jungle raj in real form - Surya

जयपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि बिहार में लालू प्रसाद यादव का जंगलराज सुना था लेकिन आज राजस्थान में अशोक गहलोत का जंगलराज वास्तविक रुप में देख रहे हैं। श्री सूर्या ने जयपुर में सवाई मानसिह अस्पताल में भर्ती करौली हिसा के घायलों एवं एक हमले में घायल एईएन हर्षादिपति से मिलने के बाद मीडिया से यह बात कही।  उन्होंने कहा कि लालू जंगलराज के बारे सुना था पर आज अशोक गहलोत का जंगलराज वास्तविक रुप में देख रहे है।

करौली में जो हिसा हुई थी उनके पीड़तिों की हालत इतनी बुरी है कि 20-30 साल के नौ जवानों का अभी उनके सामने पूरा जीवन हैं वे अभी बेड पर है। यह तुष्टिकरण की राजनीति का प्रतिफल है। उन्होंने बताया कि हर्षादिपति से बात करने पर पता चला कि उन्हें अत्यंत अमानवीय तरीके से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिह मलिगा ने मारपीट किया है अभी तक उनका सर्जरी नहीं हो पाया है। यहां लोगों के साथ जानवर के जैसा व्यवहार किया जा रहा है। श्री सूर्या ने कहा कि राजस्थान में गहलोत के जंगलराज का भाजयुमो एवं भारतीय जनता पार्टी निरंतर विरेाध करेगा और आने वाले समय में और उग्र रुप में इसका विरोध किया जायेगा।

कांग्रेस के भाजपा नेताओं पर दंगा भड़काने का आरोप लगाने के सवाल पर श्री सूर्या ने कहा कि आप अनुमति लेकर हर्षादिपति से बात करके आये, करौली में घायल हुए जिनके सिर में चोट हैं, उनसे मिलकर आइये और इन दोनों की हालत देश को दिखाइये, तब जाकर पूरे देश को पता चलेगा कि राजस्थान में कैसा जंगलराज है। इससे पहले श्री सूर्या ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां के साथ अस्पताल में श्री हर्षादिपति एवं करौली हिसा में घायलों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस अवसर पर भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा भी मौजूद थे। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.