जनता के साथ छल कर रही है राजस्थान सरकार: Mayawati

Samachar Jagat | Friday, 02 Jun 2023 03:01:13 PM
Rajasthan government is cheating the public: Mayawati

लखनऊ। राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जनता को छले जाने का आरोप लगाते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने गुरूवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आने पर रसोई गैस की कीमतों में कमी और 100 यूनिट मुफ्त बिजली का कांग्रेस का वादा महज चुनावी है जिससे जनता को बचने की जरूरत है।

सुश्री मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा “ राजस्थान में विधानसभा आमचुनाव के नजदीक अब वहाँ की कांग्रेस सरकार द्वारा 500 रूपए में रसोई गैस व 100 यूनिट फ्री बिजली देने आदि की घोषणा स्पष्टतः चुनावी छलावा नहीं तब और क्या। जबकि बढ़ती महंगाई के मद्देनजर इनको ये कार्य सरकार बनने के प्रारंभ में पांँच साल पहले कर देना चाहिए था।”

उन्होने कहा “ राजस्थान की तरह ही जनहित व जनकल्याण कार्यों में विफल रही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस, मध्य प्रदेश की भाजपा व तेलंगाना की बीआरएस सरकार विधानसभा चुनाव के नजदीक अपनी सरकार को बचाने हेतु अनेकों प्रलोभनों व भ्रामक विज्ञापनों आदि के छलावे का सहारा ले रही हैं जबकि जनता इनसे ऊब चुकी है।”

बसपा अध्यक्ष ने कहा “कि उपरोक्त चारों राज्यों की जनता ने इन पार्टियों की सरकार को, चुनावी वादे के मुताबिक, महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन आदि दूर करने एवं राज्य का आपेक्षित विकास करने का भरपूर मौका दिया, किन्तु इन पार्टियों की सरकारों ने जनता के हित की अनदेखी की व उनके साथ विश्वासघात किया।”

Pc:Aaj Tak



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.