Rajasthan: डबल इंजन की सरकार में राजस्थान का इंजन ठप्प पड़ा है: Dotasra

Hanuman | Monday, 23 Jun 2025 02:39:44 PM
Rajasthan: In the double engine government, the engine of Rajasthan has come to a standstill: Dotasra

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब खाद-बीज को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि किसान खरीफ की फसल के लिए खाद-बीज मांग रहे हैं, लेकिन पिछले वर्ष की भांति इस बार भी सहकारी समितियों के काउंटर खाली पड़े हैं। भाजपा सरकार न तो पर्याप्त डीएपी दे पा रही है और न ही सही व उचित दाम पर बीज उपलब्ध करवा पा रही है। मजबूरन किसान को बाजार से महंगा खाद-बीज खरीदना पड़ रहा है।

डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की बनी है, किसान खून के आंसू रो रहा है। भ्रष्टाचार में डूबी सरकार न सिर्फ नकली खाद माफियाओं को संरक्षण दे रही है, बल्कि स्वयं मिलावटी खाद बेच रही है। हाल ही में उदयपुर और भरतपुर की सहकारी समिति से खरीदी गई खाद के सैंपल नकली पाए गए हैं। भाजपा के भ्रष्ट नेता इन कबाड़ों की जिम्मेदारी लेने की जगह पिछली सरकार पर दोषारोपण करके बचना चाहते हैं।

सच्चाई यह है कि डेढ़ साल से कृषि विभाग निष्क्रिय पड़ा है और भ्रष्ट भाजपाई सत्ता की आड़ में किसान की आत्मा में जहर घोलकर काली कमाई का अंबार लगा रहे हैं। स्वयं मंत्री जी गुजरात से नकली खाद-बीज आने की पुष्टि कर रहे हैं। क्या यही ‘गुजरात माडल’ पूरे देश में लागू है? डबल इंजन की सरकार में राजस्थान का इंजन ठप्प पड़ा है और दिल्ली वाला इंजन विदेशों व चुनावों में लगा है। अब किसान करे तो क्या करे?

PC:  prokerala
 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.