Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से दोहरा दी है फोन टैपिंग की बात, क्या भाजपा लेगी बड़ा एक्शन?

Hanuman | Monday, 24 Feb 2025 08:53:57 AM
Rajasthan: Kirodi Lal Meena has again reiterated the issue of phone tapping, will BJP take major action?

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर से फोन टैपिंग की बात दोहराकर भाजपा सरकार में हडक़ंप मचा दिया है। जालौर के रानीवाड़ा में मीणा समाज के एक कार्यक्रम में किरोड़ी लाल ने फिर से ये बात दोहराते हुए बोल दिया कि अब भी मेरा फोन टैप हो रहा है, अब तो इसे बंद होना चाहिए। 

भारतीय जनता पार्टी की ओर से मिले कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के बाद किरोड़ी ने फिर से ये बात दोहराई है। जालौर में आयोजित कार्यक्रम में किरोड़ी लाल मीणा ने बोल दिया कि मेरा सरकार से टंटा चल रहा है, कई लोग कहते हैं कि आप टंटा क्यों करते रहते हो, आपको पावर मिला है, उसे यूज करो।  इस पर उन्होंने कहा कि इसको मैं पावर नहीं मानता हूं। 

राजस्थान भाजपा में वरिष्ठ मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस दौरान बोल दिया कि मुख्यमंत्री से कहा था कि चाहे थानेदार का मामला हो, डॉक्टर का हो... मछली पकड़ी गई है, लेकिन मगरमच्छ नहीं पकड़े गए, उन्हें पकड़ो, मेरी दृष्टि में यह किसी तरह से अनुशासनहीनता नहीं है। 

पहले के अधिकारी अभी तक बैठे हैं, मेरा टेलीफोन रिकॉर्ड कर रहे हैं
भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए बोल दिया कि इंदिरा गांधी के राज में मेरे पीछे हरदम सीआईडी रहती थी, मेरा टेलीफोन रिकॉर्ड होता था। उन्होंने इस दौरान यहां तक बोल दिया कि पहले के अधिकारी अभी तक बैठे हैं, मेरा टेलीफोन रिकॉर्ड कर रहे हैं, आज भी फोन रिकॉर्ड हो रहा है. यह बात सही है, मुझे यह बात घर में बतानी चाहिए थी। अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से किरोड़ी लाल मीणा को लेकर क्या कदम उठाया जाता है, ये देखने वाली बात होगी। 

PC: zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.