Rajasthan : लखीमपुर खीरी घटना का राजस्थान में जगह-जगह हुआ विरोध प्रदर्शन, हनुमानगढ़ में किसानों पर पुलिस ने चलाई लाठियां, वीडियो देखें

Samachar Jagat | Monday, 04 Oct 2021 06:18:55 PM
 Rajasthan : Lakhimpur Kheri incident led to protests in Rajasthan, police fired lathis on farmers in Hanumangarh, watch video

इंटरनेट डेस्क। यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को 8 किसानों और एक पत्रकार की मौत का मामला सोमवार को देशभर में छाया रहा। विपक्षी पार्टियों व किसानों ने कई जगह इसके विरोध में प्रदर्शन किया।

 

#WATCH | Rajasthan: Police baton-charged farmers who were protesting at the District Collectorate office in Hanumangarh demanding to start the procurement of paddy pic.twitter.com/aoHupt5XWl

— ANI (@ANI) October 4, 2021

राजस्थान के कई इलाकों में घटना के प्रति लोगों व किसानों में जमकर गुस्सा दिखा। जगह जगह लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। राजस्थान कांग्रेस की ओर से जयपुर में भी घटना के विरोध में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी व विरोध करके गुस्सा प्रकट किया। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा देने की मांग की। 

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, राजस्थान के हनुमानगढ़ में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर राजस्थान पुलिस के जवानों ने लाठियां बरसा दी। दरअसल यहां किसान लखीमपुर घटना का विरोध के साथ-साथ धान की खरीद शुरू करने को लेकर हनुमानगढ़ स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर धरना दे रहे थे। तभी किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के दौरान कई किसानों को गंभीर चोटें पहुंची हैं। घायल किसानों को नजदीकी अस्पताल  में भर्ती कराया गया है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.