- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में आज पेपरलीक मामले को लेकर विपक्ष की ओर से जमकर हंगामा किया गया है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने आरएलपी के तीन विधायकों पुखराज गर्ग, नारायण बेनीवाल और बावरी को पूरे दिन के लिए सदन से निष्कासित कर दिया। स्पीकर ने तीनों आरएलपी विधायकों को मार्शल बुलाकर सदन से बाहर करने को कहा।
आज राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र हंगामे के साथ प्रारम्भ हुआ। विपक्ष द्वारा जमकर हंगामा किए जाने से राज्यपाल अभिभाषण बीच में छोडक़र चले गए। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस दौरान राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है।
इसके बाद विपक्ष के विधायक वेल में आकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे। इस दौरान अध्यक्ष सीपी जोशी ने आरएलपी के तीनों विधायकों को बैठने के लिए कहा, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हंगामा जारी रखा। इस पर स्वीकर ने तीनों को आज के लिए निष्कासित कर दिया।