Rajasthan : पुलिस शहीद दिवस पर जवानों को श्रद्धांजलि, रक्तदान शिविर आयोजित

Samachar Jagat | Friday, 21 Oct 2022 11:56:36 AM
Rajasthan: Tribute to jawans on Police Martyr's Day, organized blood donation camp

जयपुर : राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर व अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को पुलिस के अमर शहीदों की याद में राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। लाठर ने कहा कि आज पुलिस शहीद दिवस के दिन हम सब उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए हैं, जिन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए प्राणों की आहुति दी।

उन्होंने कहा कि आज से 63 वर्ष पूर्व अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्रों में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इन वीरों के बलिदान को याद करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के मकसद से देश के हर पुलिस संगठन एवं संस्थान में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने राजस्थान में पिछले वर्ष शहीद हुए पुलिसकर्मी कांस्टेबल बिटू चौधरी, इशाक मोहम्मद कायमखानी एवं महिला कॉन्स्टेबल सुमन भदौरिया के साथ एक सितम्बर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक शहीद हुए देश के सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेश एवं अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों के नाम का स्मरण किया। 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरजीत शंकर के नेतृत्व में ''लास्ट पोस्ट’’ की धुन बजाकर सलामी गारद पेश किया गया। पुलिस आयुक्तालय जयपुर एवं आरएसी चतुर्थ व पांचवी बटालियन की टुकड़ी द्बारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक एसपी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण सचिन मित्तल, अराजपत्रित पुलिस अधिकारी राजकुमार वशिष्ठ, आइबी के संयुक्त उप निदेशक डीकी शर्मा एनआईए के पुलिस अधीक्षक रवि चौधरी, राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव शर्मा एवं जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किये। पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित चिकित्सालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

महानिदेशक लाठर ने रक्तदान शिविर का निरीक्षण कर रक्तदान कर रहे पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की। लाठर एवं पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव त्रिमूर्ति सर्किल स्थित पुलिस मेमोरियल पहुंचे और वहां भी पुष्पचक्र अर्पित किया। पुलिस शहीद दिवस परेड राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय सहित आरएसी, प्रशिक्षण केन्द्रों, जोन कार्यालयों एवं रेंज स्तर पर भी आयोजित कर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर शहीदों की याद में स्वैच्छिक रक्तदान, वृèक्षारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.