- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के दो मौजूदा विधायकों को आज बड़ा झटका लगा है। खबरों के अनुसार,जयपुर महानगर प्रथम की एसीजेएम-19 कोर्ट ने प्रदेश के इन दोनों विधाकों को एक मामले में एक-एक साल की सजा सुनाई है। खबरों के अनुसार, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर और शाहपुरा विधायक मनीष यादव को कोर्ट ने करीब 12 साल पुराने मामले में ये सजा सुनाई है।
खबरों के अनुसार, कोर्ट ने रास्ता जाम व विधि विरुद्ध जमावड़े से जुड़े मामले में कांग्रेस के दोनों विधायकों को ये सजा सुनाई। कोर्ट की ओर से इस मामले में कुल 9 लोगों को दोषी माना गया है।
इसमें झोटवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अभिषेक चौधरी का नाम भी शामिल है। खबरों के अनुसार साल 2013 में राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के बाहर प्रदर्शन के दौरान इन नेताओं ने रास्ता जाम किया गया था। इस दौरान छात्रों द्वारा सडक़ पर बैठकर आवागमन बाधित किया था। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें