- SHARE
-
जयपुर। तमिलनाडु के मदुरै स्थित ‘द यूनिवर्सल तमिल यूनिवर्सिटी’ द्वारा 49वें दीक्षांत समारोह में राजस्थान के ‘श्रीराम मार्शल आर्ट’ के डायरेक्टर श्रीराम चौधरी को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। यूनिवर्सिटी द्वारा दिये जाने वाले इस अवॉर्ड को हासिल करने वाले श्रीराम चौधरी पहले गैर- तमिलभाषी व्यक्तित्व हैं।
विश्वविद्यालय द्वारा दुनियाभर के तमिल लोगों को उनके अच्छे कार्यों के लिए ये अवॉर्ड प्रदान किया जाता है। चौधरी को राजस्थान, तमिलनाडु सहित देशभर में मार्शल आर्ट के तहत खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस अवॉर्ड के लिए चुना गया।
डॉक्टरेट की उपाधि हासिल करने के बाद श्रीराम चौधरी ने कहा कि तमिल विश्वविद्यालय द्वारा मुझे इस अवॉर्ड के लिए चुना जाना सम्मान की बात है। ये मेरे जीवन में अत्यंत खुशी का मौका है। उन्होंने इस उपाधि के लिए विश्वविद्यालय,वाइस चांसलर और सरकार का आभार प्रकट किया।