क्षेत्रीय दलों को 20 हजार रुपए से अधिक की राशि में 108 करोड़ का चंदा मिला

Samachar Jagat | Wednesday, 18 Jan 2017 09:37:03 PM
Regional parties show 20 percent dip in donations above Rs 20,000

नई दिल्ली। क्षेत्रीय राजनीतिक दलों ने वर्ष 2015-16 के दौरान 20,000 रुपए की सीमा से अधिक राशि के चंदे के रूप में 108 करोड़ रुपए का कुल चंदा प्राप्त किया है।

गौरतलब है कि 20,000 रुपए से अधिक का चंदा मिलने पर स्रोत की जानकारी का खुलासा करना होता है।

दिल्ली के एक थिंक टैंक एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफाम्र्स एडीआर द्वारा आज जारी रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना को इस दौरान 86.84 करोड़ रुपए का चंदा प्राप्त हुआ, वहीं आम आदमी पार्टी को इस दौरान 6.605 करोड़ मिले।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों को प्राप्त चंदे का कुल 81 प्रतिशत शिवसेना को प्राप्त हुआ।

आप को 20,000 रुपए से अधिक का 1,187 लोगों या संगठनों ने चंदा दिया। वहीं पीएमके को 571, शिवसेना को 143 और तेदेपा को 75 लोगों या संगठनों ने 20,000 रुपए से अधिक का चंदा दिया।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.