वीर सावरकर को लेकर पुस्तक विमोचन में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत...विभाजन के बाद भारत से पाकिस्तान गए मुसलमानों की प्रतिष्ठा पाकिस्तान में भी नहीं

Samachar Jagat | Tuesday, 12 Oct 2021 10:05:28 PM
RSS chief Mohan Bhagwat said in the book release about Veer Savarkar... the reputation of Muslims who went from India to Pakistan after Partition is not even in Pakistan

इंटरनेट डेस्क। वीर सावरकर पर पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने आज मंगलवार को कहा कि जो भारत का है, उसकी सुरक्षा, प्रतिष्ठा भारत के ही साथ जुड़ी है। विभाजन के बाद भारत से स्थलांतर करके पाकिस्तान में गए मुसलमानों की प्रतिष्ठा पाकिस्तान में भी नहीं है। जो भारत का है, वो भारत का ही है। 

 

सावरकर जी का हिन्दुत्व, विवेकानंद का हिन्दुत्व ऐसा बोलने का फैशन हो गया, हिन्दुत्व एक ही है, वो पहले से है और आखिर तक वो ही रहेगा। सावरकर जी ने परिस्थिति को देखकर इसका उद्घोष जोर से करना जरूरी समझा: वीर सावरकर पर पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख pic.twitter.com/4oJZ3HfXBD

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, वीर सावरकर पर आधारित पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में बोलते हुए संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि सावरकर जी का हिन्दुत्व, विवेकानंद का हिन्दुत्व ऐसा बोलने का फैशन हो गया, हिन्दुत्व एक ही है, वो पहले से है और आखिर तक वो ही रहेगा। सावरकर जी ने परिस्थिति को देखकर इसका उद्घोष जोर से करना जरूरी समझा। 

गौरतलब है कि वीर सावरकर को लेकर विपक्षी लगातार विरोध में बयानबाजी कर रहे हैं। वीर सावरकर को लेकर सोशल मीडिया पर भी बाजार गर्म है। हिंदूवादी संगठन और भाजपा व इसके सहयोगी दल लगातार वीर सावरकर की छवि को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं वहीं विपक्षी सावरकर को लेकर लगातार नकारात्मक बातें फैला रहे हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.