Srinagar : घाटी मेें बढ़ते तनाव के बीच पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने फिर दिया विवादित बयान, बोलीं- बिना सबूत लोगों को गिरफ्तार करोगो तो अंजाम अच्छा नहीं होगा, नतीजे खतरनाक होंगे, सभी को कीमत चुकानी होगी

Samachar Jagat | Tuesday, 12 Oct 2021 06:26:38 PM
Srinagar : Amidst rising tension in the valley, former CM Mehbooba Mufti again gave a controversial statement, said - if you arrest people without evidence, the result will not be good, the results will be dangerous, everyone will have to pay the price

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज मंगलवार को एक बार फिर विवादित बयान दिया है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हालिया हत्याएं (कश्मीर में) दुखद हैं...यह सरकार की विफलता है। एक कवर-अप के रूप में, सरकार बिना सबूत के लोगों को गिरफ्तार कर रही है। अगर वे गिरफ्तार करते रहे तो नतीजे खतरनाक होंगे, इसकी कीमत सभी को चुकानी पड़ेगी। 

 

The recent killings (in Kashmir) are saddening...It is govt failure. As a cover-up, govt is arresting people without evidence. If they keep arresting repercussions will be dangerous, everyone will have to pay the price: PDP leader Mehbooba Mufti pic.twitter.com/oZwZV9zx50

— ANI (@ANI) October 12, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, कश्मीर में लगातार आतंकी घटनाएं बढ़ रही हैं। वहीं इन घटनाओं में हिंदू लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। हाल ही में दो सिख शिक्षकों की दिनदहाड़े स्कूल में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। वहीं ड्रग्स केस में विवादित बयान के बाद अब कश्मीर की ताजा स्थिति को लेकर महबूबा मुफ्ती ने विवादित बयान दे डाला है। 

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यदि बिना सबूत के जम्मू-कश्मीर के लोगों को गिरफ्तार करोगे तो नतीजे खतरनाक होंगे। महबूबा मुफ्ती स्वयं इस तरह के बयान देकर घाटी में माहौल बिगाड़ रही हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.