अचानक सीएम Bhajan Lal ने पीएम मोदी से की भेंट, अब लग रहे हैं ये कयास

Samachar Jagat | Monday, 02 Sep 2024 10:44:27 AM
Suddenly CM Bhajan Lal met PM Modi, now these speculations are being made

जयपुर। राजस्थान में छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। इसे सीएम भजनलाल शर्मा की पीएम मोदी से शिष्टाचार बताया जा रहा है। 

इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी से राजस्थान के समग्र विकास, प्रगति एवं जनकल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में चर्चा की। इस दौरान दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, के साथ ही केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से शिष्टाचार भेंट की। 

मुख्यमंत्री भनजलाल शर्मा ने प्रदेश के विकास और जनहित से जुड़े हुए विभिन्न विषयों पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से नई दिल्ली में भेंट कर चर्चा की। 

निर्मला सीतारमण एवं एस. जयशंकर से भी की चर्चा
सीएम शर्मा ने नई दिल्ली में ही केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश में दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की विस्तृत कार्ययोजना एवं प्रमुख आर्थिक क्षेत्रों में निवेश आकर्षण सहित महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की।

राजस्थान में जल्द ही होने वाले है छह विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव
राजस्थान में जल्द ही होने वाले विधानसभा की छह सीटों के उप चुनाव से पहले सीएम भजनलाल शर्मा की पीएम मोदी से मुकालात को लेकर प्रदेश के लोगों द्वारा कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि सीएम ने पीएम ने विधानसभा उप चुनाव को लेकर भी बात की होगी। 

PC: dipr.rajasthan

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.