इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 2019 के तमिलनाडु के चर्चित पोलाची यौन उत्पीड़न केस में तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके के यूथ विंग के एक नेता समेत तीन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पार्टी के युवा नेता के. अरुणांदम को पार्टी से बाहर कर दिया है। सभी आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिनों के रिमांड पर भेज दिया है।
दो साल पुराने इस मामले में अब तक कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। मामले में पांच अन्य लोगों- सबरीराजन उर्फ रिस्वंत, के थिरुनावुक्कारसौ, एम सतीश, टी वसंत कुमार और आर मणि को इससे पहले 2019 में ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

फरवरी 2019 के इस मामले में एक 19 वर्षीय युवती के साथ पोलाची के पास एक कार में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था। इसके बाद इस घटना का वीडियो पर बनाया गया और पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल किया गया था।