यूपी में कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई, प्रदेश के 44 जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं, राज्य में अब तक 12 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन

Samachar Jagat | Friday, 22 Oct 2021 06:28:43 PM
There was no death due to corona infection in UP in the last 24 hours, not a single active case of corona in 44 districts of the state, more than 12 crore vaccinations in the state so far

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर अब पूरी तरह नियंत्रण है। राज्य में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड संक्रमण से किसी की भी मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई है। प्रदेश में 44 ज़िले ऐसे हैं, जहां कोविड संक्रमण का कोई भी सक्रिय मामला नहीं है। अब तक प्रदेश में 8,21,45,330 सैंपल की जांच की जा चुकी है। 

 

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड संक्रमण से किसी की भी मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई है। प्रदेश में 44 ज़िले ऐसे हैं, जहां कोविड संक्रमण का कोई भी सक्रिय मामला नहीं है। अब तक प्रदेश में 8,21,45,330 सैंपल की जांच की जा चुकी है: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद pic.twitter.com/jLoetB1WW9

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, यूपी के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के तहत, प्रदेश में कल कोविड वैक्सीन की 10,71,752 डोज़ दी गई। प्रदेश में अब तक कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ 9,48,61,551 लोगों को लगाई गई है।

यूपी में अब तक 2,83,86,542 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है। वहीं कल तक प्रदेश में 12,32,48,093 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाई गई। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.